बूथ पर मोबाइल डिपॉजिट की सुविधा: CEC ज्ञानेश कुमार का बड़ा ऐलान, वोटरों को राहत
पटना। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 17 नई पहलों की घोषणा की, जिसमें मतदान केंद्रों पर मोबाइल डिपॉजिट काउंटर की सुविधा शामिल है। वोटर अब अपना फोन जमा कर मतदान कर सकेंगे, जिससे कतारों में लगने वाली असुविधा कम होगी।
कुमार ने बताया, "मतदान केंद्र के प्रवेश पर पिजनहोल बॉक्स या जूट बैग में फोन जमा होंगे। अंदर फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन वोटिंग के बाद बाहर सेल्फी लेने की छूट होगी।" यह सुविधा बिहार से शुरू होकर पूरे देश में लागू होगी। अन्य पहलों में प्रति बूथ अधिकतम 1,200 वोटर, रंगीन फोटो वाले बैलट पेपर और अनिवार्य वेबकास्टिंग शामिल हैं।
बिहार चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस कदम को वोटर-फ्रेंडली बताते हुए पार्टियों से सहयोग की अपील की गई है।

admin 

















