बीटीएस गरबा नाइट सीजन-4 : मातृका ग्रुप ने मारी बाज़ी
किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
बचेली। शारदीय नवरात्र के अवसर पर बचेली रिक्रिएशन क्लब में बीटीएस (बेस्ट टैलेंट शो) द्वारा गरबा नाइट सीजन-4 का भव्य आयोजन किया गया। तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम का समापन फाइनल मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें किरंदुल का मातृका ग्रुप विजेता बना। वहीं एन.जे. ग्रुप बचेली ने द्वितीय तथा सिम्पल डांसर ग्रुप बचेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया।
पहले दिन विभिन्न समाजों ने गरबा के माध्यम से अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन सभी नगरवासियों के लिए ओपन गरबा नाइट का आयोजन हुआ।
तीसरे दिन प्रतियोगी मुकाबले में उत्साह चरम पर रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में श्रीधर कोडाली (परियोजना प्रमुख, मुख्य महाप्रबंधक बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स), टी. शिवा (मुख्य महाप्रबंधक खनन), महेश नायर (महाप्रबंधक मानव संसाधन) उपस्थित रहे। वहीं पालिकाध्यक्ष राजू, टीजे शंकरराव और आशीष यादव विशेष अतिथि रहे।

बीटीएस सदस्य सलमान नवाब ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि बीटीएस पिछले चार वर्षों से इस परंपरा को निरंतर जारी रखे हुए है।
इस सफल आयोजन में बीटीएस समिति के करन सिंह, सलमान नवाब, स्माइल सोनी, सुमित चौहान, सुजीत सिंह, राकेश नेतमा, मनीराम भास्कर, तेमन सिंह, सिद्धार्थ सोनी, नरेश, राहुल, दिलीप, कृष्णा, हरीश, बेनू, वीरेंद्र सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

admin 

















