दिवाली की रौनक में UPI का जलवा: एक दिन में रिकॉर्ड 75 करोड़ ट्रांजेक्शन, ₹5.40 लाख करोड़ का कुल कारोबार
नई दिल्ली। त्योहारों की धूम में डिजिटल भुगतान ने नया कीर्तिमान रचा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि धनतेरस (18 अक्टूबर) को यूपीआई से रिकॉर्ड 75.4 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए, जिनकी कीमत ₹1.02 लाख करोड़ रही—अब तक का सबसे अधिक एकदिनी आंकड़ा। धनतेरस से दिवाली तक तीन दिनों में औसतन 73.69 करोड़ ट्रांजेक्शन दर्ज किए गए, जो पिछले साल के 64.74 करोड़ से 14% अधिक हैं।
जीएसटी दरों में कटौती से खुदरा व्यापारियों को जबरदस्त फायदा हुआ। मध्यम वर्ग ने बजट में रहते हुए लैब-ग्रोन डायमंड, कैजुअल कपड़े और होम डेकोर जैसे सामानों की खरीदारी बढ़ाई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के अनुसार, नवरात्रि से दिवाली तक ₹5.40 लाख करोड़ के सामान और ₹65,000 करोड़ की सेवाओं की बिक्री हुई, जो बाजार में रौनक लौटाने का संकेत है।
वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया की यह सफलता अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

admin 

















