खालिस्तानी आतंकी ने दी दिलजीत को धमकी, अमिताभ के पैर छूने पर सिडनी कॉन्सर्ट रद्द करवाएंगे!

खालिस्तानी आतंकी ने दी दिलजीत को धमकी, अमिताभ के पैर छूने पर सिडनी कॉन्सर्ट रद्द करवाएंगे!

सिडनी। अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के नेतृत्व वाले संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने सिंगर दिलजीत दोसांझ के 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया (सिडनी) में होने वाले कॉन्सर्ट को रद्द करवाने की धमकी दी है। संगठन ने इसे "1984 सिख नरसंहार स्मृति दिवस" पर अपमान बताया।

SFJ के बयान में कहा गया कि KBC शो में दिलजीत के बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन के पैर छूने से "हर सिख पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान" हुआ। पन्नू ने आरोप लगाया कि अमिताभ ने 31 अक्टूबर 1984 को 'खून का बदला खून' का नारा लगाकर हिंसा भड़काई थी। वीडियो संदेश में पन्नू ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को पत्र लिखा और अकाल तख्त के जathedar से दिलजीत को तलब करने की मांग की।
कॉन्सर्ट आयोजकों ने अतिरिक्त सुरक्षा की योजना बनाई है, जबकि दिलजीत या बॉलीवुड से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। यह धमकी SFJ की हालिया कैंपेन का हिस्सा है, जो 1984 दंगों को "सिख नरसंहार" बताती है। सिख समुदाय में बंटवारा बढ़ सकता है।