शिवरीनारायण: सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा-गौशाला, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण नगर पंचायत में बस स्टैंड के पास सरकारी जमीन पर वर्षों से चल रहे मदरसा और गौ औषधालय पर प्रशासन ने आज भारी कार्रवाई की। बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटाया गया, ताकि वहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो सके।
कार्रवाई के दौरान एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित मजबूत पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय हिंदू संगठनों और व्यापारियों के विरोध के बाद ही यह कदम उठाया गया। पिछले महीने मदरसा के लिए जमीन आवंटन का आवेदन मिलने पर तहसीलदार ने सार्वजनिक सूचना जारी की थी, जिसके जवाब में संगठनों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया।
नगर पंचायत के इस फैसले से स्थानीय स्तर पर विकास को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन मदरसा संचालकों ने इसे अन्यायपूर्ण बताया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी है।

admin 

















