गरियाबंद पुलिस को मिली सफलता,हीरे की खरीदी-बिक्री करते 4 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर एसडीओपी निशा सिन्हा सहित वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध हीरा, गांजा, वन्य जीव एवं अन्य अवैध मामलों पर प्रभाविय कार्रवाई करते हुए रोक लगने के संबंध में निर्देश दिया गया है । जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में मुखबिर एवं थाना पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार को थाना गरियाबंद को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जिला अस्पताल गरियाबंद के सामने रोड पर अपने पास बहुमुल्य खनिज सामाग्री हीरा रखा है। जिसे बेचने की फिराक में घुमते हुए ग्राहक का इंतजार करते खड़ा है। सूचना पर थाना गरियाबंद से पुलिस स्टाफ घटना स्थल रवाना हो कर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की।
मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिले। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जैन कुमार नेताम पिता स्व बंशीलाल नेताम निवासी ग्राम छिंदौला थाना व जिला गरियाबंद का रहने वाता बताया। उक्त आरोपी का तलाशी ली गई। लोवर के जेब से एक सफेद कागज में लिपटा हुआ 6 नग हीरा खनिज पदार्थ अवैध रूप से मिला।
अवैध हीरा रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी जैन कुमार नेताम द्वारा बताया गया कि अवैध हीरा को रघुराम ध्रुव पिता स्व.रामजी ध्रुव कोसमबुड़ा के द्वारा बेचने के लिए दिया। जिसे आरोपी जैन कुमार के द्वारा आरोपी सूरज सोनी पिता संतोष सोनी निवासी जेल कॉलोनी बठेना थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी एवं विशाल सोनी पिता संतोष सोनी साकिन जेल कॉलोनी बठेना थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी को अवैध हीरा बेचने के लिए घटना स्थल में बुलाया था। दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान पतासाजी करते हुए अवैध हीरे का बिक्री करता आरोपी रघुराम ध्रुव पिता स्व. रामजी ध्रुव निवासी कोसमबुड़ा को समक्ष गवाहन के गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार प्रकरण में इण्ड टू इण्ड कार्रवाई करते हुए आरोपियां का कृत्य धारा- 303(2),3(5)बीएनएस 21(4) खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 का पाया जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 6 नग अवैध हीरा को समक्ष गवाहन के जब्त कर कब्जा में पुलिस ने लिया। प्रकरण के तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।