कबड्डी मैच में करंट से तीन मौतें, तीन घायल

कबड्डी मैच में करंट से  तीन मौतें, तीन घायल

केशकाल। विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम रावसवाही में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। रात करीब 9:30 बजे चल रहे कबड्डी मैच के दौरान अचानक आए तेज़ आंधी-तूफान ने बड़ा हादसा कर दिया। टेंट 11 केव्ही हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया, जिसकी चपेट में आने से छह लोग करंट से झुलस गए।  इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का विश्रामपुरी अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में सतीश कुमार (24) भी शामिल है, जो अपने बूढ़े मां-बाप का इकलौता बेटा था और कबड्डी टीम का होनहार खिलाड़ी व लीडर माना जाता था। बीएमओ डॉ. भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन युवकों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जबकि तीन घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।