खोखरा ग्राम पंचायत के बाजारपारा में नवीन सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन संपन्न
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण प्रसाद चंदेल ने किया भूमिपूजन, ग्रामीणों में हर्ष का माहौल
जांजगीर चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
खोखरा (जांजगीर )। ग्राम खोखरा की बाजारपारा सड़क जगदीश राठौर के घर से शत्रुहन नगर तक लंबे समय से खराब स्थिति में होने के कारण ग्रामीणों की प्रमुख मांग बनी हुई थी। ग्रामीणों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को बाजारपारा क्षेत्र में नवीन कंक्रीट (सीसी) सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण प्रसाद चंदेल ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए मजबूत आधारभूत संरचना आवश्यक है और सड़क विकास इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और जनजीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खोखरा की सरपंच श्रीमती दुर्गा अजय राठौर, महामंत्री अजय राठौर, राजेश राठौर उपसरपंच रामशंकर राठौर, करमनाथ सूर्यवंशी रामकृष्ण सूर्यवंशी राजकुमार बरेठ पंच जगदीश राठौर, प्रवीण राठौर तथा सचिव इम्तियाज खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सरपंच श्रीमती दुर्गा राठौर ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा निरंतर विकास कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है और आने वाले समय में नाली, स्ट्रीट लाइट और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार पर भी कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण प्रसाद चंदेल एवं पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बरसों पुरानी समस्या से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और जयघोष के साथ हुआ।

admin 

















