18 साल बाद सलमान-गोविंदा की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार: 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू

Salman-Govinda

18 साल बाद सलमान-गोविंदा की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार: 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू

मुंबई। बॉलीवुड के फैंस के लिए खुशखबरी! सलमान खान और गोविंदा 18 साल बाद स्क्रीन पर साथ नजर आ सकते हैं। दोनों की आखिरी फिल्म 'पार्टनर' (2007) थी, और अब वे अपूर्वा लखिया की निर्देशित वॉर ड्रामा 'बैटल ऑफ गलवान' में साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जो 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था बिना एक भी गोली चलाए।

हाल ही में गोविंदा ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और कई सीन शूट कर चुके हैं। उनका नया मूंछ वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सलमान खान लीड रोल में हैं, जबकि चित्रांगदा सिंह भी फिल्म में नजर आएंगी। यह खबर 'बिग बॉस 18' के एक एपिसोड से शुरू हुई, जहां सलमान ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से फिल्म का जिक्र किया था।

फिल्म की पहली शेड्यूल सितंबर में लद्दाख में पूरी हुई थी, और सलमान का दूसरा शेड्यूल अक्टूबर में मुंबई में शुरू हो चुका है। गोविंदा ने 23 अक्टूबर से शूटिंग की थी। दोनों सितारों की दोस्ती पुरानी है, गोविंदा ने सलमान को 'पार्टनर' के लिए क्रेडिट दिया था, जिसने उनकी करियर को नई जिंदगी दी। फैंस इस रीयूनियन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!