कानपुर देहात में मां का काला कारनामा: बीमा के लालच में बेटे की हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार

कानपुर देहात में मां का काला कारनामा: बीमा के लालच में बेटे की हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां लालच और अवैध प्रेम के चक्कर में एक मां ने अपने ही 25 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या करवा दी। बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव में रहने वाली ममता सिंह ने प्रेमी मयंक कटियार और उसके भाई ऋषि के साथ मिलकर बेटे प्रदीप सिंह की हत्या की साजिश रची। ममता ने प्रदीप के नाम पर 1.6 करोड़ रुपये का बीमा कराया था, जिसे हासिल करने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया गया।

पुलिस के अनुसार, ममता ने नौकरी के बहाने प्रदीप को बुलाया और रास्ते में ऋषि ने हथौड़े से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया ताकि हादसा लगे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल लोकेशन ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ में ऋषि को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि ममता और मयंक भी पकड़े जा चुके हैं। हथौड़ा समेत सबूत बरामद हो चुके हैं।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "यह रिश्तों की हत्या है, जांच जारी है।" इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है, जब मां ही बेटे की दुश्मन बन जाए, तो इंसानियत शर्मसार हो जाती है।