विधायक जनक ध्रुव ने किया ग्राम पंचायत दशपुर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद । ग्राम पंचायत दशपुर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक जनक ध्रुव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम , जनपद सदस्य राकेश मुर्रा तथा ग्राम पंचायत दशपुर के सरपंच नरेंद्र कुमार ध्रुव , कांग्रेस नेता डिलेश्वर देवांगन सहित उपसरपंच एवं पंचगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
अतिथियो ने सामुदायिक भवन का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह भवन ग्रामीणों की सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर गांव के समस्त ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने भवन के निर्माण के लिए शासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।