बांग्लादेश में कट्टरपंथी संगठन ने की ISKCON को बैन करने की मांग
नई दिल्ली। बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने आईएसकॉन (अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भक्ति संगठन) पर प्रतिबंध लगाने की जोरदार मांग की है। 24 अक्टूबर को चटगांव में आयोजित विरोध रैली में संगठन ने आईएसकॉन को "कट्टर हिंदुत्व संगठन" करार देते हुए देशभर में इसकी गतिविधियां रोकने की अपील की।
25 अक्टूबर को जुमे की नमाज के बाद ढाका और चटगांव सहित प्रमुख शहरों में इंटिफादा बांग्लादेश जैसे अन्य कट्टर समूहों के साथ मिलकर रैलियां निकाली गईं, जहां छह मांगों में आईएसकॉन बैन प्रमुख था। अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के बीच कट्टरपंथी आईएसकॉन को "भारतीय हिंदुत्व का प्रचार" करने वाला बता रहे हैं।
इससे बांग्लादेश में धार्मिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। अंतरिम सरकार (मुहम्मद यूनुस प्रशासन) पर सख्त कार्रवाई न करने का आरोप लग रहा है। हिंदू समुदाय ने चिंता जताई है, जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह राजनीतिक अस्थिरता को और गहरा सकता है। अंतरराष्ट्रीय निगरानी की मांग तेज हो गई है।

admin 

















