Onlyfans का जलवा: Nvidia-Apple को पीछे छोड़ बनी दुनिया की सबसे ज्यादा revenue-efficient कंपनी

Onlyfans का जलवा: Nvidia-Apple को पीछे छोड़ बनी दुनिया की सबसे ज्यादा revenue-efficient कंपनी

नई दिल्ली। कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस ने टेक दिग्गजों को चौंका दिया है। 2024 में महज 42 कर्मचारियों के साथ कंपनी ने प्रति कर्मचारी 37.6 मिलियन डॉलर (करीब 31.7 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू जनरेट किया, जो कुल 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 10,950 करोड़ रुपये) है। यह उपलब्धि नाइडिया, एप्पल और मेटा जैसे घिगांट्स को मात देकर ओनलीफैंस को दुनिया की सबसे रेवेन्यू-एफिशिएंट कंपनी बनाती है।

फिनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ओनलीफैंस का यह आंकड़ा नाइडिया के 3.3 मिलियन डॉलर प्रति कर्मचारी से कहीं ज्यादा है। कंपनी की लीन स्ट्रक्चर और सब्सक्रिप्शन मॉडल ने इसे इतनी कुशलता दी है। लेकिन क्या यह मॉडल लंबे समय तक टिकेगा? विशेषज्ञों का कहना है कि कंटेंट क्रिएटर्स की बढ़ती तादाद से भविष्य और चमकदार हो सकता है।