Ola-Uber की 'लूट' पर लगाम! मोदी सरकार की 'Bharat Taxi' से ड्राइवरों को 100% कमाई

Ola-Uber की 'लूट' पर लगाम! मोदी सरकार की 'Bharat Taxi' से ड्राइवरों को 100% कमाई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ओला और उबर जैसी प्राइवेट कंपनियों के एकाधिकार को चुनौती देने के लिए देश की पहली सरकारी सहकारी टैक्सी सेवा 'भारत टैक्सी' लॉन्च कर दी है। इस नई पहल से ड्राइवर-मालिकों को उनकी पूरी कमाई मिलेगी, बिना किसी कमीशन के।

यह सेवा ड्राइवरों को सशक्त बनाने और सस्ती राइड-हेलिंग प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। पायलट प्रोजेक्ट नवंबर 2025 में दिल्ली में 650 ड्राइवरों के साथ शुरू होगा, जो दिसंबर से राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार लेगा। मार्च 2026 तक मेट्रो शहरों में फैलेगी और 2030 तक पूरे देश को कवर करेगी।

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और सहकारिता मंत्रालय द्वारा समर्थित यह प्लेटफॉर्म कॉर्पोरेट 'लूट' को रोकने का वादा करता है। सहकारिता मंत्री ने कहा, "यह ड्राइवरों के हितों की रक्षा करेगी और बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा लाएगी।"

ओला-उबर के उच्च कमीशन से त्रस्त ड्राइवरों के बीच यह खबर उत्साह ला रही है। अगले महीने से दिल्ली की सड़कों पर 'भारत टैक्सी' नजर आएगी।