नवरात्रि पर्व पर लोहरसिंह ग्राम में भव्य हास्य कवि सम्मेलन

एक से बढ़कर एक रचनाओं से श्रोताओं का हुआ भरपूर मनोरंजन
रायगढ़। नवरात्रि के शुभ अवसर पर रायगढ़ के पास लोहरसिंह में एक भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में प्रदेश के विख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
ग्राम प्रमुख खेमराज नायक जी (पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य) डॉ. जितेंद्र नायक जी के साथ सभी गणमान्य नागरिक नरेंद्र नायक कामता गुप्ता विमल नायक मोरध्वज गुप्ता,विष्णु गुप्ता, मनोज प्रधान जी के साथ सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ,
आमंत्रित कवियों में –
कार्यक्रम का संचालन शशिभूषण स्नेही बिलाईगढ़ (हास्य, व्यंग्य, गीत) ने अपनी चुटीली शैली में किया।
संयोजक-कमलेश यादव धाकड़ बेहतरीन कवि एवं संयोजक , सुषमा प्रेम पटेल जी (छंदों की रानी घनाक्षरी की मल्लिका) रायपुर से कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची थी ।
पूर्णिमा चौधरी जी शृंगार रस की बेहतरीन कवियित्री, तमनार से पधारे तेजराम नायक जी (हास्य) के उम्दा कवि छंद गुरु ने हास्य रचनाओं की प्रस्तुति से ज़बरदस्त समा बाँधा एवं पुटकापुरी से पधारे जमुना जवान गोरा जी के हास्य ने दर्शकों को हँसा-हँसा कर लोट-पोट कर दिया, हितेन्द्र पाण्डेय जी (बसना ) के हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति ने खूब वाह वाही लूटी।