ब्रेकिंग : रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़
रायपुर। तेलीबांधा थाना इलाके में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई है। घटना से आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मूर्ति तोड़ने पर विरोध जताया है। आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीवीआईपी चौक के पास दीवार में लगी मूर्ति को खंडित किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अज्ञात आरोपी की पहचान करने में लगी हुई है।

admin 

















