सनकी हत्यारे का काला राज : युवती की चाकू से हत्या कर जलाया शव, 16 फेक अकाउंट्स से उजागर हुई सच्चाई
बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़)। ग्राम चरौटी में दो दिन पहले पैरावट के पास मिली युवती तेजस्विनी पटेल की अधजली लाश के पीछे का राज खुल गया है। पुलिस ने गांव के ही 22 वर्षीय युवक शालिक राम पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे क्रूर साइकोपैथ बताया जा रहा है। आरोपी महिलाओं के वेशभूषा और श्रृंगार का शौकीन था, उसके घर से नेलपॉलिश व अन्य सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने तेजस्विनी को साथ रहने का प्रस्ताव दिया था। मना करने पर गुस्से में उसने धारदार चाकू से हत्या कर शव जला दिया था। वारदात के बाद भागने की तैयारी में था आरोपी, लेकिन तकनीकी जांच और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके 16 सोशल मीडिया अकाउंट्स भी मिले, जहां वह महिला अवतार में पोस्ट करता था।
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हत्या का हथियार, कपड़े जब्त कर लिए गए हैं, और सोशल अकाउंट्स की जांच जारी है। एसपी ने कहा, "यह सनकी अपराध का मामला है, विवेचना पूरी होने पर और खुलासे होंगे।" तेजस्विनी के परिवार ने न्याय की मांग की है, जबकि गांव में सनसनी फैल गई है।

admin 

















