जातिगत विद्वेष पैदा करके छत्तीसगढ़ को बांटने की हर कोशिशों को छत्तीसगढ़वासी नाकाम करेंगे : भाजपा

जातिगत विद्वेष पैदा करके छत्तीसगढ़ को बांटने की हर कोशिशों को छत्तीसगढ़वासी नाकाम करेंगे : भाजपा

हम सब छत्तीसगढ़िया एक है : उपाध्याय

रायपुर। भाजपा रायपुर शहर जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा खण्डित किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कटु निन्दा की है। उन्होंने कहा कि यह बयान छत्तीसगढ़ के सामाजिक, जातिगत सद्भाव को क्षति पहुँचाकर अराजकता फैलाने के टूलकिट एजेंडे का ही हिस्सा है।

भाजपा रायपुर शहर जिला प्रवक्ता  उपाध्याय ने कहा कि अग्र-वंश के आराध्य महाराजा अग्रसेन, भारतीय जनसंघ (अब भाजपा) के संस्थापकों डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय और छत्तीसगढ़ की महान विभूतियों को लेकर इस बयान में जो अनर्गल प्रलाप किया गया है, उसके लिए बघेल को सार्वजनिक रूप से प्रदेश से निःशर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की त्वरित पहल पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पुनः स्थापित कर दी गई है, लेकिन इस घटना की आड़ लेकर जिस प्रकार प्रदेश के विभिन्न समाज के आराध्य व महापुरुषों पर आक्षेप करके विषवमन किया गया है, उसकी हर स्तर पर कड़ी निंदा होनी चाहिए। समाज में विद्वेष फैलाकर जिस विध्वंसक मानसिकता का प्रदर्शन किया जा रहा है, उसे छत्तीगढ़ की शांतिप्रिय जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आराध्य व महापुरुषों के धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक एकता में योगदान पर सवाल उठाने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है। जातिगत विद्वेष पैदा करके छत्तीसगढ़ को बाँटने की हर कोशिशों को छत्तीसगढ़वासी नाकाम करेंगे।