कुटरा ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक पर पैसे वसूली का आरोप

कुटरा ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक पर पैसे वसूली का आरोप

सत्यापन व जॉब कार्ड के नाम पर लिया जा रहा एक-एक हजार रूपये
जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर-चाम्पा। जिले के नवागढ़ ग्राम पंचायत कुटरा में पदस्थ रोजगार सहायक रविशंकर मरकाम पर खुलेआम वसूली करने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जॉब कार्ड सत्यापन के नाम पर 1000 रुपए और नए जॉब कार्ड बनवाने के लिए 1500 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। नाम न छापने के शर्त पर ग्राम पंचायत कुटरा के पूर्व सरपंच का कहना है कि पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक द्वारा भोले-भाले व गरीब ग्रामीणों से जाॅब कार्ड बनवाने व अन्य कार्यो के लिये पैसे की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक रवि मरकाम लंबे समय से कुटरा पंचायत में पदस्थ हैं और उनके द्वारा अपने कुछ करीबी लोगों के माध्यम से यह वसूली की जा रही है। गांव में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि रोजगार सहायक का यह रवैया मनरेगा योजनाओं में बड़े गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है। अब सवाल यह उठता है कि खुलेआम रुपए वसूली  के बावजूद पंचायत व जनपद प्रशासन मौन क्यों है? ग्रामीणों का कहना है कि यदि जांच निष्पक्ष तरीके से हो तो मनरेगा में बड़े खुलासे होने तय हैं।

क्या कहते है जिम्मेदार
रोजगार सहायक रविशंकर मरकाम द्वारा ग्रामीणों से पैसे लेने के मामले में जनपद पंचायत नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार एवं मनरेगा शाखा में पदस्थ कार्यक्रम अधिकारी सुश्री धर्मीन सिंगरोल का कहना है कि अगर ग्रामीण हितग्राहियों से किसी भी प्रकार की पैसे नहीं लेना है, अगर रोजगार सहायक द्वारा पैसे की मांग की जा रही है तो उक्त मामलें की उचित जांच कर रोजगार सहायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी।