दिल्ली की लौटेंगी सांसें, 1 नवंबर से 'पुराने' ट्रकों पर सख्त तालाबंदी!
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने बड़ा कदम उठाया है। 1 नवंबर 2025 से दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी बाहर रजिस्टर्ड वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगेगा, यदि वे BS-VI मानक पूरे न करते हों। यह फैसला डीजल उत्सर्जन कम करने के उद्देश्य से लिया गया है, जो ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत CAQM के हालिया निर्देशों का हिस्सा है।
केवल BS-VI, CNG, LNG या इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुमति होगी। आवश्यक वस्तुओं (जैसे दूध, सब्जियां, दवाएं) ले जाने वाले वाहनों को सीमित समय (रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक) छूट मिलेगी, लेकिन सख्त जांच के साथ। दिल्ली का AQI 300 से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे यह कदम जरूरी हो गया।
प्रवर्तन के लिए दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और सीमा बैरियर पर सख्ती बरती जाएगी। उल्लंघन पर जुर्माना और वाहन जब्ती का प्रावधान है। दिल्ली के अंदर रजिस्टर्ड गैर-BS-VI वाहनों पर अभी छूट बनी हुई है (31 अक्टूबर 2026 तक)। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम लंबे समय में हवा की गुणवत्ता सुधारने में मददगार साबित होगा।

admin 

















