डीएवी किरंदुल की मैराथन दौड़ में 250 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

डीएवी किरंदुल की मैराथन दौड़ में 250 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट

किरंदुल। लोह नगरी किरंदुल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में  12 अक्टूबर को डीएवी प्रबंधन समिति नई दिल्ली के निर्देशानुसार मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पेट्रोल पंप, केंद्रीय विद्यालय, महाप्रबंधक मुख्य कार्यालय, स्टेट बैंक होते हुए लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सम्पन्न हुई।

दौड़ का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान शिक्षकों की टीम लगातार विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करती रही, वहीं पुलिस बल के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा।

गंतव्य तक पहुँचने के बाद विजेताओं को प्राचार्य श्री एस. के. श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया गया।


???? बालक वर्ग में:
प्रथम – नागेश मंडावी (कक्षा 12वीं)
द्वितीय – साई कृष्णा
तृतीय – दिवाकर बैरागी
सांत्वना – मयंक झाड़ी (कक्षा 8वीं) व तूलेश्वर ठाकुर (कक्षा 7वीं)

???? बालिका वर्ग में:
प्रथम – खुशिका ठाकुर (कक्षा 7वीं)
द्वितीय – देवयानी यादव (कक्षा 5वीं)
तृतीय – ममता ओयामी (कक्षा 6वीं)
सांत्वना – अपूर्वा मंडल (कक्षा 7वीं) व परी हरिजन (कक्षा 5वीं)

प्राचार्य श्रीवास्तव ने कहा — “ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में न केवल स्वास्थ्य और सहनशीलता बढ़ती है, बल्कि खेल भावना और आत्मविश्वास भी विकसित होता है।”
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक केपी सिन्हा द्वारा किया गया।