दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ NDMC का नया कदम: पार्किंग शुल्क दोगुना, शहरवासियों पर अतिरिक्त बोझ
नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बिगड़ते हवा के हालात के बीच न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (NDMC) ने एक बड़ा फैसला लिया है। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-II के तहत 29 अक्टूबर से NDMC क्षेत्र की ऑफ-स्ट्रीट और मल्टी-लेवल पार्किंग सुविधाओं में शुल्क को दोगुना कर दिया गया है। इसका मकसद निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करना और प्रदूषण पर लगाम लगाना है, लेकिन इससे आम दिल्लीवासियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'पुअर' कैटेगरी में बना हुआ है, जिसके चलते GRAP-II लागू है। NDMC के इस फैसले से चार पहिया वाहनों (जैसे कार) के लिए प्रति घंटा शुल्क अब 40 रुपये हो गया है, जो पहले 20 रुपये था। इसी तरह, दो पहिया वाहनों (बाइक आदि) के लिए शुल्क 10 से बढ़कर 20 रुपये प्रति घंटा हो गया है। यह व्यवस्था तब तक चलेगी जब तक GRAP-II सक्रिय रहेगा।
एनडीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है, लेकिन विपक्षी दलों और शहरवासियों ने इसे 'जेब काटने वाला' करार दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने से ही प्रदूषण की जड़ पर प्रहार संभव है। फिलहाल, दिल्लीवासियों को अब पार्किंग के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।

admin 

















