एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला खुलासा: पीड़िता के पिता कबूला गुनाह, रची थी झूठी साजिश
नई दिल्ली। दिल्ली के सनसनीखेज एसिड अटैक मामले में एक हैरान करने वाला ट्विस्ट सामने आया है। पीड़िता के पिता अकील खान ने कबूल किया है कि उन्होंने मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह को फंसाने के इरादे से ही इस पूरे हमले की साजिश रची थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी ने घर से टॉयलेट क्लीनर लिया था, जो उन्होंने खुद अपने हाथों पर डाल लिया और एसिड अटैक का झूठा मामला दर्ज करा दिया।
दिल्ली पुलिस ने इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश होने के बाद पीड़िता के पिता अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि यह सब एक पुरानी दुश्मनी का नतीजा था, जिसमें अकील पर जितेंद्र की पत्नी से कथित रेप का आरोप भी लगा था। पीड़िता दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है, और यह घटना परिवार की रंजिश को उजागर करती है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें अन्य संदिग्धों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

admin 

















