मैथिली ठाकुर का सियासी ऐलान: 'मौका मिला तो जरूर लड़ूंगी चुनाव'
पटना। विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए हैं। बीजेपी से टिकट मिलने की अटकलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "मौका मिला तो जरूर लड़ूंगी चुनाव।" मैथिली ने स्पष्ट किया कि वे अपने गृह क्षेत्र दरभंगा या मधुबनी से चुनाव लड़ना पसंद करेंगी, खासकर अलीनगर या बेनीपट्टी विधानसभा सीटों से।
हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से उनकी मुलाकात ने इन अटकलों को हवा दी थी। मैथिली ने कहा, "अगर पार्टी मौका देती है, तो मैं अपने गांव और क्षेत्र की सेवा के लिए तैयार हूं। बिहार के युवाओं के विकास और मिथिला संस्कृति को बढ़ावा देने का यह सुनहरा अवसर होगा।" उनके पिता रमेश ठाकुर ने भी बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की है।
बिहार चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। मैथिली की संभावित एंट्री से बीजेपी को युवा और सांस्कृतिक समर्थन मिल सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी लोकप्रियता चुनावी समीकरण बदल सकती है।

admin 

















