तेजस्वी यादव का वादा: 20 महीनों में बिहार का कायाकल्प, एनडीए के 20 सालों की नाकामी पर तीखा प्रहार
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से अपील की है कि उन्हें सत्ता में सिर्फ 20 महीनों का मौका दें, ताकि वे वो विकास हासिल कर दिखाएं जो एनडीए गठबंधन ने 20 सालों में हासिल नहीं कर पाया।
सहरसा और अन्य जिलों में आयोजित रैलियों को संबोधित करते हुए यादव ने जेडीयू-नीत एनडीए पर गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के जाल में फंसे बिहार को सुधार न करने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, "एनडीए को 20 साल दिए, मैं आपसे सिर्फ 20 महीने मांग रहा हूं।" उन्होंने राज्य की किस्मत बदलने का वादा किया।
उनकी दृष्टि के केंद्र में कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनमें 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर, हर घर को मासिक 200 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए 2,500 रुपये की नकद सहायता शामिल है, जो बिना रिश्वत या बिचौलियों के दी जाएगी। भ्रष्टाचार पर शून्य सहनशीलता का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि "मेरी अपनी परछाईं भी गलत करेगी तो सजा मिलेगी।"
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए, यादव ने जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 30,000 रुपये वेतन वाली स्थायी सरकारी नौकरियां, ऋण माफी और बीमा का ऐलान किया। युवाओं की समस्याओं से निपटने के लिए, उन्होंने 20 महीनों में "जॉब एक्ट" के तहत हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया।
महागठबंधन का घोषणापत्र 28 अक्टूबर को जारी होगा, जिसमें ये वादे शामिल होंगे। इसमें कानून-व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा, ताकि एनडीए के "जंगल राज" के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। साथ ही, जातिगत जनगणना जैसी राष्ट्रीय मांगें भी शामिल होंगी।
यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे भाजपा के "अपहरण" में हैं और एनडीए जीते तो भी कुमार का पद नहीं बचेगा। नवंबर में होने वाले मतदान के साथ, 243 सीटों वाली इस जंग में दोनों खेमे जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।

admin 

















