गुरु नानक जयंती पर नगरी सिख व सिंधी समाज ने निकाली शोभायात्रा
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। सिख समाज के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव महाराज जी की जयंती सिख व सिंधी समाज ने रविवार को नगरी नगर में शोभायात्रा निकाली, जिसमें सभी समाज जन शामिल हुए शोभायात्रा में समाज जनों का उत्साह देखते ही बना। शोभायात्रा में के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रकाश बैंस ,कमल डागा, डॉक्टर गोकुल देवांगन, रूपनारायण पचौरी, रवि भट्ट, मिश्रीलाल जैन ,सनी छाजेड़ ने अपनी उपस्थिति शोभा यात्रा में दी। शोभा यात्रा शहर के गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर बस स्टैंड बजरंग चौक महावीर चौक राजा बड़ा चुरियारा पारा होते हुए गुरुद्वारा भवन पहुंची इस दौरान रास्ते में खूब आतिशबाजी हुई शोभा यात्रा का जगह-जगह विभिन्न समाज जनों के लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा कि प्रथम पंक्ति पंक्ति में निशान साहब के साथ युवा चल रहे थे दूसरी पंक्ति में धमतरी सिख समाज के प्रमुख तथा तीसरी पंक्ति में पंच प्यारे ,रथ में गुरु ग्रंथ देव महाराज जी विराजमान थे।
पंच प्यारे और निशान सब के सम्मान में समाज की बच्चियों और महिलाएं सड़क की सफाई कर पानी का छिड़काव कर रही थी। अंतिम पंक्ति में सभी समाज की महिलाएं शब्द कीर्तन कर रही थी, जो गुरु नानक देव जी की महिमा बखान कर रहे थे। रायपुर से पहुंचे गतका में समाज के युवाओं ने खूब कला बाजी दिखाई जो पूरे शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा, शोभायात्रा में पुरुष सफेद कुर्ता पजामा और पीली पगड़ी पहनकर शामिल हुए महिलाएं सफेद परिधान में पीली चुनरी पहनी हुई थी नगरी नगर में सभी समाज जनों ने गुरु ग्रंथ साहिब जी पर माथा टेक कर श्रद्धा प्रकट की शोभायात्रा का स्वागत जैन समाज के प्रिंस गोलछा परिवार मिश्री जैन परिवार विनय नाहटा खेमचंद जी चोपड़ा परिवार व संघ के लोगों ने जलपान की व्यवस्था कर किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष अनिल वाधवानी, जसवंत सिंह खनूजा, सुरजीत सिंह खनूजा, सुरेश नारंग, शंकर पंजाबी, प्रेम प्रकाश वाधवानी, राकेश नारंग, बलजीत छाबड़ा, जसपाल खनूजा, गिरधर टहलवानी, राजू टहलवानी, अजीत सिंह भाटिया, संजय वाधवानी, सचदेवा जी आदि समाज जन मौजूद थे।