अमीन मेनन 22 को दंतेवाड़ा में लेंगे निकाय चुनाव सम्बंधित बैठक

अमीन मेनन 22 को दंतेवाड़ा में लेंगे निकाय चुनाव सम्बंधित बैठक

पीसीसी से दंतेवाड़ा पालिका के लिए अमीन मेनन पर प्रभारी नियुक्त किये गए है

कांग्रेस से पिछले 15 वर्षों से अध्यक्ष रहे स्व. दीपक कर्मा की अध्यक्षता वाली सीट पर वापसी करवाने होगा मंथन 

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 

दंतेवाड़ा। चुनावी बिगुल बजते ही कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर चालू हो चुका है और हर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार बैठा है । इस कड़ी में दंतेवाड़ा नगर पालिका के लिए भी चुनावी तैयारी जोरों पर है जिसमे आगामी 22 जनवरी को कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं दंतेवाड़ा नगर पालिका चुनाव के नियुक्त पीसीसी प्रभारी अमीन मेनन राजीव भवन कार्यालय में बैठक लेंगे। सभी पार्षद प्रत्यशी एवं अध्यक्ष प्रत्यशीयों से चर्चा कर मेनन जी अपनी रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष को सौपेंगे । इस बार का दंतेवाड़ा नगर पालिका का चुनाव काफी मायने में अहम चुनाव रहेगा क्योंकि इस पालिका अध्यक्ष की सीट पर पिछले 15 वर्षों से लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. दीपक कर्मा जी का कब्ज़ा रहा है पर पिछले चुनाव में पार्षद चयन प्रणली की वजह से स्व.दीपक कर्मा जे चुनाव नही लड़ा था और नतीजन यह सीट भाजपा की झोली में जा गिरी । अब फिर से एक बार पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्यक्ष चुनाव होंगे तो ऐसे पीसीसी प्रभारी अमीन मेनन के लिए यह कड़ी चुनौती रहेगी कि इस सीट को वापस से हथियाने की । यह चुनाव इस लिए भी खास रहेगा कि पहली बार दंतेवाड़ा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी बिना दीपक कर्मा के नगरीय चुनाव लड़ेगी । ऐसे में विचार करने वाली बात यह कि स्व. दीपक कर्मा जी विरासत को कैसे आगे बढ़ाना है और कैसे इस सीट में वापसी करनी है ।