विक्की कौशल की 'छावा' ने संडे को लगाई "हाफ सेंचुरी", टोटल कमाई 100 करोड़ के पार

नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने पहले ही दिन से थिएटर्स में ऐसा भौकाल जमाना शुरू किया है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस कहानी के ट्रेलर में ही विक्की कौशल ने जनता को इम्प्रेस कर दिया था। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी थी, जिससे ये अंदाजा लग रहा था कि 'छावा" पहले ही दिन से थिएटर्स में तगड़ा धमाका करने वाली है। मगर धमाका इतना बड़ा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था। पहले ही दिन से शानदार ओपनिंग के साथ खाता खोलने वाली 'छावा', संडे को अलग ही तूफानी मोड में नजर आई और इस फिल्म ने विक्की का नाम अलग लेवल पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'छावा' ने पहले ही दिन 33 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ शुरुआत की। ये विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग भी रही। लोगों को विक्की की फिल्म से उम्मीद तो थी ही मगर सिनेमा हॉल में फिल्म देखकर जनता सरप्राइज हुई और 'छावा' को ऑडियंस से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।
शनिवार को फिल्म का क्रेज एक नए लेवल पर पहुंचा और रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने तगड़ी ग्रोथ के साथ 39.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दो दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि संडे को 'छावा' ने एक नए लेवल का धमाका किया है।
विक्की कौशल की फिल्म का क्रेज संडे को एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे दिन फिल्म की कमाई में 25% से 30% के बीच जंप आया। अलग-अलग ऑनलाइन पोर्टल्स ने तीसरे दिन 'छावा' की कमाई 48-49 रुपये के करीब ट्रैक की है। जबकि पहले दो दिन के आंकड़े बताते हैं कि 'छावा' की ऑनलाइन ट्रैकिंग और प्रोड्यूसर के बताए आंकड़ों में करीब 2-3 करोड़ का अंतर रहता है। ऐसे में फाइनल कलेक्शन सामने आने पर 'छावा' के संडे कलेक्शन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार नजर आ सकता है। ये 2025 में किसी भी फिल्म की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई है और 'छावा' का ये तगड़ा रिकॉर्ड आने वाले कई महीनों तक कायम रहने वाला है।