बचेली में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पूजा साव ने भरा नामांकन

बचेली में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पूजा साव ने भरा नामांकन

18 वार्डों के कांग्रेसी पार्षद उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भी रहे मौजूद

बचेली। नगर पालिका क्षेत्र बचेली में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिले का आज अंतिम दिन था। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव समस्त कांग्रेसी पार्षद उम्मीदवारों और बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची थी। एसडीएम कार्यालय में उन्होंने व सभी पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

नगरीय निकाय चुनाव के तहत बचेली में नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को अंतिम दिन था। कांग्रेस की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष की उम्मीदवार पूजा साव ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सभी कांग्रेसी पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल कराया। नामांकन दाखिले के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी समर्थक भी पहुंचे थे। पूजा साव करीब 1:00 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंची थी। प्रतिक्षा व नगर पालिका परिषद नामांकन दाखिले के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे व पार्टी कार्यकर्ता आए थे। नामांकन पत्र जमा करने के बाद पूर्व अध्यक्ष पूजा साव ने अपनी जीत के प्रति आश्वस्तता जताते हुए कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान और नगर का विकास उनकी प्राथमिकता है और वह अपने पार्षद साथियों के साथ इस कार्य में लगातार प्रगति की दिशा में अपने क्षेत्रवासियों को लेकर जाएगी। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया।