गंगा स्नान के बाद काम सम्भालेगी भाजपा की नवनिर्वाचित सभा

रायपुर। रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद आज वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में पार्षद प्रयागराज जाएंगे। दोपहर को वे एकात्म परिसर से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। प्रयागराज महाकुंभ में भाजपा पार्षद अमृत स्नान करेंगे। महाकुंभ से लौटने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों को प्रयागराज ले जाने के लिए चार लग्जरी बस एकात्म परिसर पहुंच गई है। अभी महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के लिए निर्वाचन आयोग के नोटिफिकेशन का इंतजार है। नोटिफिकेशन के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।