कैबिनेट की बैठक 19 को

कैबिनेट की बैठक 19 को

रायपुर। स्थानीय निकाय चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले रविवार 19 जनवरी को को मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी। 
 यह बैठक छत्तीसगढ़ के महानदी भवन यानी मंत्रालय में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से आयोजित होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। साथ ही लंबे समय से राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के विषय भी इस बैठक में चर्चा में आ सकते हैं। संकेत हैं कि निकाय चुनाव से ठीक पहले होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़ी घोषणाएं भी की जा सकती हैं।