हमारा काम ही हमारी जीत का बनेगा आधार: विजय शर्मा

हमारा काम ही हमारी जीत का बनेगा आधार: विजय शर्मा

रायपुर (चैनल इंडिया)। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम प. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए हम कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर हस्ताक्षर किए फिर अपने निवास गए। अब हितग्राहियों के मकान बनने प्रारंभ हो गए हैं। अगर यह मकान पांच वर्ष पहले बन जाते, तो हमें ज्यादा खुशी होती।
विजय शर्मा ने कहा कि जिस कार्यकर्ता को गरीबों के उनके आवास दिलाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व सौंपा। उसे ही मंत्री बनाकर गरीबों को आवास बांटने का काम भाजपा की सरकार ही  कर सकती है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में जनमन के तहत विशेष संरक्षित जनजातियो के पूरे देश के लक्ष्य में से 51 प्रतिशत सडक़ें सिर्फ छत्तीसगढ़ को मिली है। देश में 4781 किलोमीटर की लंबाई के विपरीत सिर्फ  छत्तीसगढ़ राज्य में 2449 किलोमीटर लंबाई की सडक़ स्वीकृत की गई। 
उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का किसान खाने के लिए नहीं, खजाने के लिए खेती कर रहा है। विष्णुदेव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया है कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान हो जाएगा। इस मौके पर भाजपा पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि, जनता का भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार पंचायत व नगरीय निकाय में चार इंजन की सरकार होकर जनता के कल्याण, विकास के कार्य करेगी।