कांग्रेस में पार्षद टिकट बंटवारे पर बवाल : पैराशूट प्रत्याशी के विरोध में गूंजे नारे, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा,पुतला फूंके

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
नगर के 15 वार्डों में से वार्ड 2 , 4 , 12 में विरोध के सुर
गरियाबंद। नगर पालिका गरियाबंद चुनाव से पहले कांग्रेस में पार्षद टिकट बंटवारे को लेकर जबरदस्त घमासान मच गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और दावेदारों ने पैराशूट प्रत्याशी नहीं चलेगा के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा किया और पार्टी नेतृत्व के फैसले पर सवाल उठाए।
स्थानीय कार्यकर्ताओं में रोष हाईकमान पर लगाया अनदेखी का आरोप
विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे स्थानीय नेताओं को दरकिनार कर बाहरी लोगों को टिकट दिया गया है। नाराज कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी नेतृत्व ने जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर ऐसे प्रत्याशियों को चुना है जिनका जनता से कोई सीधा जुड़ाव नहीं है।
कांग्रेस भवन में हंगामे के बाद बढ़ी पार्टी की मुश्किलें
टिकट वितरण के विरोध में कांग्रेस भवन में गहमागहमी का माहौल बन गया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और टिकट के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन असंतोष साफ नजर आ रहा है।
चुनावी समीकरण पर पड़ेगा असर
नगर पालिका चुनाव में इस तरह की गुटबाजी कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। जहां भाजपा अपने उम्मीदवारों को लेकर सशक्त चुनावी रणनीति बना रही है वहीं कांग्रेस के भीतर मचे इस घमासान से चुनावी गणित बिगड़ सकता है। अब देखना यह होगा कि पार्टी नेतृत्व इस असंतोष को कैसे संभालता है और क्या नाराज कार्यकर्ताओं की मांगों पर कोई पुनर्विचार किया जाएगा या नहीं।