भारत-अफगानिस्तान संयुक्त बयान पर भड़का पाकिस्तान, कश्मीर को बताया 'विवादित'
India-Afghanistan joint statement
नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच हालिया उच्च स्तरीय वार्ता के दौरान जारी संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताए जाने पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों का 'स्पष्ट उल्लंघन' करार देते हुए अफगान राजदूत को तलब कर लिया।
संयुक्त बयान में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की मौजूदगी में कश्मीर मुद्दे को भारत का 'आंतरिक मामला' बताया गया, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताना वहां की कानूनी स्थिति और यूएनएससी प्रस्तावों का खुला उल्लंघन है। यह 'भारतीय अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर' के लोगों की भावनाओं के प्रति असंवेदनशील है।"
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग का प्रतीक है। अफगानिस्तान के तालिबान शासन के बाद भी भारत के साथ संबंध मजबूत बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान लगातार कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताकर तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी का विरोध करता रहा है।
यह घटना दक्षिण एशिया में तनाव को नई ऊंचाई दे सकती है, खासकर जब क्षेत्रीय शक्तियां अपनी कूटनीतिक चालें चला रही हैं।

admin 

















