रायपुर में दो युवक गिरफ़्तार, रिवाल्वर और जिंदा कारतूस जब्त
रायपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 1 रिवाल्वर एवं 2 जिंदा कारतूस जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 25 आर्म्स एक्ट 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
11 अक्टूबर को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी। थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत शिव मंदिर के पास स्थित एक मकान में एक व्यक्ति अपने पास रिवाल्वर रखा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन को आरोपी को रिवाल्वर के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान स्थित मकान में रेड कार्रवाई की। रेड के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित था। कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में रिवाल्वर रखा होना पाया गया। रिवाल्वर रखने के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर पुलिस टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। पूछताछ में आरोपी अमानत द्वारा अपने साथी सिमोन पांडे के पास रिवाल्वर का कारतूस रखा होना बताया। जिस पर सिमोन अली को पकड़कर उसके कब्जे से 2 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी अमानत अली पूर्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर से चोरी के प्रकरण में जेल में रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
01. अमानत अली उम्र 20 साल निवासी शिव मंदिर के पास पंडरी थाना सिविल लाइन रायपुर।*
02. सिमोन पांडे उम्र 21 साल निवासी काली नगर ताज नगर थाना सिविल लाइन रायपुर।*

admin 

















