Meta का नया AI फीचर: हिंदी रील्स से बढ़ेगी क्रिएटर्स की रीच और कमाई !
नई दिल्ली। मेटा ने 9-10 अक्टूबर 2025 को ऐलान किया कि उसका AI-पावर्ड ट्रांसलेशन फीचर अब रील्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें हिंदी भाषा शामिल है। यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर क्रिएटर्स को अपनी रील्स को हिंदी में ऑटोमैटिकली ट्रांसलेट, डब और लिप-सिंक करने की सुविधा देता है। इससे भारत जैसे विशाल बाजार में क्रिएटर्स की रीच बढ़ेगी, जिससे व्यूज, एंगेजमेंट और रील्स बोनस या एड रेवेन्यू के जरिए उनकी कमाई को बूस्ट मिलेगा।
1,000 फॉलोअर्स वाले फेसबुक क्रिएटर्स या पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स "Translate your voice with Meta AI" ऑप्शन चुन सकते हैं। यह मुफ्त टूल भाषा की बाधा हटाकर ग्लोबल ऑडियंस तक पहुँच आसान बनाएगा। भारत में रील्स की लोकप्रियता को देखते हुए, हिंदी कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह बड़ा मौका है।

admin 

















