झांसी में सनसनी: दादी बनी प्रेमिका, प्रेमी संग भागी और लूटी बहुओं की कमाई

झांसी में सनसनी: दादी बनी प्रेमिका, प्रेमी संग भागी और लूटी बहुओं की कमाई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां की एक 40 वर्षीय महिला, जो दो बेटों की मां होने के साथ-साथ दो नन्हे पोतों की दादी भी है, अचानक अपने प्रेमी के साथ घर से गायब हो गई। जाते-जाते उसने बहुओं के कीमती जेवरात और नकदी भी लूट ली, जिससे पूरा परिवार टूटकर बिखर गया है।

महिला के पति कामता प्रसाद ग्राम स्यावरी के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि लगभग ढाई साल पहले वे अपनी पत्नी को लेकर मध्य प्रदेश के भिंड-मुरैना क्षेत्र के ईंट-भट्टों पर मजदूरी के सिलसिले में गए थे। वहां उनकी पत्नी की मुलाकात राठ तहसील के बिहुनी गांव निवासी अमर सिंह प्रजापति से हुई। शुरू में ये मुलाकातें सामान्य लगीं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और यह रिश्ता अवैध संबंधों में बदल गया।

परिजनों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। मऊरानीपुर पुलिस ने कामता प्रसाद की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, फरार दंपति की तलाश तेजी से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा। यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही है।