बैग में तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा 11वीं का छात्र, पुलिस ने लिए हिरासत में
नई दिल्ली। मिहिर भोज इंटर कॉलेज में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 11वीं कक्षा का एक छात्र अपने बैग में अवैध तमंचा लेकर कक्षा में पहुँचा। अन्य छात्रों की सूचना पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने पुलिस को बुलाया। दादरी कोतवाली पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया और तमंचा बरामद किया। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने शौक के लिए 2,000 रुपये में तमंचा खरीदा था और दोस्तों को दिखाने के लिए स्कूल लाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तमंचे के स्रोत की जाँच शुरू कर दी है।

admin 

















