एलन मस्क का विकिपीडिया को जवाब: xAI लॉन्च करेगा 'ग्रोकीपीडिया'

एलन मस्क का विकिपीडिया को जवाब: xAI लॉन्च करेगा 'ग्रोकीपीडिया'

नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने विकिपीडिया की आलोचना के जवाब में अपनी एआई कंपनी xAI के जरिए एक नया डिजिटल ज्ञानकोश 'ग्रोकीपीडिया' लॉन्च करने की घोषणा की है। मस्क ने मंगलवार को सोशल प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, "हम ग्रोकीपीडिया बना रहे हैं @xAI। यह विकिपीडिया से कहीं बेहतर होगा। यह xAI के ब्रह्मांड को समझने के लक्ष्य की दिशा में जरूरी कदम है।"

ग्रोकीपीडिया मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक पर आधारित होगा, जो वेब डेटा और सार्वजनिक ट्वीट्स पर ट्रेन किया गया है। मस्क के मुताबिक, यह ओपन-सोर्स ज्ञान भंडार होगा, जहां एआई गलतियों को स्वचालित रूप से सुधार सकेगा और उपयोगकर्ताओं के लिए 'अनफिल्टर्ड फैक्ट्स' उपलब्ध कराएगा। उन्होंने लोगों को xAI जॉइन करने का न्योता भी दिया, ताकि यह प्लेटफॉर्म विकिपीडिया से 'विशाल सुधार' ला सके।