"प्रकृति की ओर सोसायटी" द्वारा जीवंत कार्यशाला का आयोजन

"प्रकृति की ओर सोसायटी" द्वारा जीवंत कार्यशाला का आयोजन

रायपुर। दिनांक 06/03/25 गुरुवार को "प्रकृति की ओर सोसायटी" द्वारा जीवंत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय "हर्बल गुलाल बनाने की सरल विधि" है। इस कार्यक्रम में वक्ता डॉ नारायण साहू, अधिष्ठाता एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक, (महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग) तथा डॉ .नेहा सोरी आदित्य, (चर्म रोग विशेषज्ञ और कॉस्मेटोलॉजिस्ट) होंगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 3:30 से 6 बजे तक तथा स्थान: वृंदावन हॉल, आईडीबीआई बैंक के पीछे,सिविल लाइन, रायपुर है।