छूट ना जाए मैच, कर लीजिए नोट, इतने बजे शुरू होगा तीसरा T20
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीकी के बीच चल रहे टी 20 सीरीज के पहले मैच में जहां टीम इंडिया ने 61 रनों की बड़ी बड़ी जीत दर्ज की थी, तो दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए भारत को 3 विकेट से पटखनी दी थी। जिस कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। अब तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में बढ़त लेने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है और दोनों स्क्वाड में सुपरस्टार प्लेयर्स की भरमार है, जो टी20 क्रिकेट के महारथी हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच शाम 7: 30 बजे से शुरू हुआ था। लेकिन तीसरे टी20 मैच के समय में बदलाव है। ये मुकाबला एक घंटे बाद भारतीय समयानुसार 8:30 बजे शुरू होगा और इस मैच का टॉस शाम 8 बजे होगा। ऐसे में इस मैच के लेट-नाइट तक चलने की उम्मीद है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच 15 नवंबर को होगा, जो भारतीय समयानुसार 8:30 बजे से ही खेला जाएगा।