महाकुंभ में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 45 करोड़ के पार

प्रयागराज। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है। महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ के पार हो गई है। बता दें कि, 10 फरवरी तक 44.74 से ज्यादा पार कर गई थी। प्रदेश के मुखिया CM योगी ने महाकुंभ से पहले ही 45 करोड़ लोगों के स्नान का अनुमान जताया थ। वहीं, महाकुंभ समापन से 15 दिन पहले ही स्नान के आंकड़ों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है। कुंभ मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं।
बता दें कि, फरवरी में तीन शाही स्नान किए जाएंगे। फरवरी माह का पहला शाही स्नान (बसंत पंचमी) 3 फरवरी 2025 को हो चुका है। वहीं अब, (माघ पूर्णिमा) 12 फरवरी 2025 और तीसरा व आखिरी शाही स्नान (महाशिवरात्रि) 26 फरवरी 2025 को होगा।