डिप्टी सीएम अरुण साव से मिले कपिल देव

रायपुर। क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के कप्तान, महान ऑलराउंडर एवं प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के अध्यक्ष कपिल देव ने शुक्रवार को यहा उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में खेल सुविधा और खिलाडिय़ों के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई। अरुण साव ने बताया कि कपिल देव के मार्गदर्शन का लाभ आगामी समय में छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मिलेगा।