मेयर मीनल चौबे प्रयागराज में

रायपुर। नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे 40 से ज्यादा पार्षद के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच चुकी हैं। विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में यह यात्रा हो रही है। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि 15 वर्षों के बाद नगर निगम में भाजपा की सरकार आई है। बहुत प्रसन्नता का विषय है। सब की इच्छा थी कि पदभार ग्रहण से पहले महाकुंभ स्नान किया जाए। उन्होंने कहा कि विश्वास के साथ रायपुर शहर की जनता ने हमको चुना है। ईश्वर से हम प्रार्थना करेंगे कि शहर का अच्छा विकास हम कर सकें।