जनादेश परब पर कल साइंस कॉलेज मैदान पर जेपी नड्डा की सभा
रायपुर। प्रदेश में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने के मौके पर पार्टी कल 13 दिसम्बर को जनादेश परब के रूप में मनाएगी। इस मौके पर दोपहर दो बजे साइंस कॉलेज मैदान पर एक आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सम्बोधित करेंगे। इससे पहले पार्टी अध्यक्ष नड्डा साय सरकार के द्वारा एक साल में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कॉर्ड भी जारी करेंगे।