चक्रवाती तूफान "फेंगल" बरपा रहा कहर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जाने किन राज्यों पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली। देश के दक्षिण-पश्चिम भाग में बना गहरा दबाव चक्रवात में तब्दील हो सकता है। हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठे फेंगल तूफान ने चारों तरफ तबाही मचाई हुई है। ऐसे स्थिति में मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान से कई जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है।
आपको बताते चलें कि, इस फेंगल तूफ़ान का असर कई राज्यों पर पड़ने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है की तूफान का सबसे अधिक प्रभाव तमिलनाडु पर पड़ सकता है। इस तूफ़ान की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। चक्रवात के वजह से हो रही भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
दरअसल, तमिलनाडु के कई जिलों में हो रही इस बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र है। अधिकारियों ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, थिरुवल्लूर, विलुप्पुरम समेत अन्य 15 जिलों में स्कूलों में पहले ही छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु के तीन जिलों और पुडुचेरी के एक जिले में रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
वहीं इस चक्रवाती तूफान को देखते हुए अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षा के लिए आधिकारिक सलाह का पालन करने का आग्रह किया है। तटीय जिले हाई अलर्ट पर हैं, तूफानी लहरों और ऊंची लहरों की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही राज्य बलों के अलावा, NDRF की दो टीमें तमिलनाडु भेजी गईं। कुल 17 टीमें तैनात की गई हैं और इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं।