BREAKING NEWS : मुठभेड़ में जवानों ने अब तक मार गिराए 7 नक्सली, सर्चिंग लगातार है जारी
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
नारायणपुर/दंतेवाड़ा। नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 10/12/2024 को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ तथा सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। आज दिनांक 12/12/2024 तड़के सुबह 3 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए है। जिसकी पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की। मारे गए नक्सलियों में सीसी मेम्बर तक के नक्सली होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही मुठभेड़ एवं सर्च अभियान जारी है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार जवानों से लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं ।