इस अरबपति ने जमीन में करोड़ों का खज़ाना गाड़, दिया ओपन चैलेंज, कहा "ढूंढ सको तो ढूंढ लो"

इस अरबपति ने जमीन में करोड़ों का खज़ाना गाड़, दिया ओपन चैलेंज, कहा "ढूंढ सको तो ढूंढ लो"

नई दिल्ली। आपने कभी ना कभी बचपन में खज़ाने की खोज वाला गेम ज़रूर खेला होगा। गेम में खज़ाना कहीं छिपाया जाता है और उससे जुड़े हुए क्लू दिए जाते हैं। जो भी इन संकेतों तो वक्त रहते समझ जाता है, वो खज़ाने तक पहुंच जाता है। हालांकि ये सिर्फ खेल था, लेकिन इस वक्त खज़ाना ढूंढने का एक असली चैलेंज चर्चा में है, जो एक क्रिप्टो करेंसी इंवेस्टर ने लोगों के सामने रखा है।

जो कोलिंस ब्लैक नाम के शख्स ने खुला चैलेंज दिया है कि उसने 5 जगहों पर खज़ाना छिपा रखा है। ये सारी जगहें पब्लिक प्लेस हैं, तो इन्हें कोई भी ढूंढ सकता है। इस चैलेंज ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। सुनने में ये काफी दिलचस्प है, लेकिन इस पूरे चैलेंज के बारे में आप जानेंगे, तो ये और भी ज्यादा रोमांचक और मज़ेदार लगेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक जो कोलिंस ब्लैक नाम के एक अमेरिकन शख्स ने पब्लिक ट्रेज़र हंट का ऐलान किया है। उसका कहना है कि उसने बिटकॉइन में इंवेस्ट करके खूब दौलत कमाई है और अब इनसे ही महंगी चीज़ें खरीदकर इन्हें खज़ाने के तौर पर 5 जगहों पर गाड़ दिया है। उसने पब्लिक को चैलेंज किया है कि अगर वे इस खज़ाने को ढूंढ लें, तो ये उनका हो जाएगा। साथ ही साथ उसने ये भी बताया कि इसके बारे में सिर्फ और सिर्फ उसे ही पता है, उसके घरवालों को बिल्कुल आइडिया नहीं है। इतना ही नहीं हर खज़ाने पर एक पज़ल है, जिसे सॉल्व करके ही ये खुलेगा, तो इसे पाने वाले बॉक्स को तोड़ने की कोशिश नहीं करें।

जो का कहना है कि ये अमेरिकन इतिहास की सबसे बड़ी खज़ाने की खोज होगी। There’s Treasure Inside नाम की कोलिंस की किताब में इससे जुड़ी हुई जानकारी दी गई है और इसमें ही क्लू भी हैं। खज़ाने में तमाम महंगी-महंगी चीज़ें हैं, जिनमें बिटकॉइन और एंटीक चीज़ें भी शामिल हैं। इस खज़ाने की वैल्यू 17 करोड़-22 करोड़ तक हो सकती है। ये वक्त के साथ बढ़ती ही जाएगी जबकि कोलिन इससे जुड़े क्लू हर 8-10 साल में देते रहेंगे क्योंकि वो चाहते हैं कि खज़ाना ढूंढ लिया जाए।