नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों का हुआ परिचय सम्मेलन

नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों का हुआ परिचय सम्मेलन

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट 
खरोरा। ग्राम पंचायत केशला में नव निर्वाचित सरपंच मया कुमार वंशे के साधिन्य में 20 वार्डो के समस्त निर्वाचित पंचों , सरपंच का सामान्य परिचय सम्मेलन का आयोजन पंचायत भवन केशला में हुआ । 
जिसमें ग्राम सचिव द्वारा  समस्त नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का श्री फल,मिठाई एवं तिलक लगाकर सबका स्वागत किया, और कहा कि सभी एक साथ मिलकर गांव के विकाश को प्रथम कार्य समझ कर आगे बढ़े, जिसमें सभी में अपनी सहमति जताई और धन्यवाद प्रेषित किया, समस्त प्रतिनिधियों द्वारा गांव के समस्याओं पर भी चर्चा हुआ जिसमें मुख्य रूप से पानी और नाली सफाई था जिस पर नवनिर्वाचित सरपंच मया ने कहा शपथ ग्रहण के बाद सभी समस्याओं का समाधान ही हमारा मुख्य कार्य होगा ।
सामान्य चर्चा में 08 मार्च को होने वाले उपसरपंच चुनाव को लेकर भी चर्चा हुआ कौन दावेदारी कर रहा है  जिसमें चंद्रशेखर देवांगन पंच वार्ड 06, हेमंत देवांगन पंच वार्ड 05,  किरण नशीने पंच वार्ड 20, छबि नशीने पंच वार्ड  19 इन सभी ने क्रमशः अपनी दावेदारी का निवेदन किया जिसमें समस्त पंच, सचिव, ग्राम सहायक उपस्थित रहे