डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा मंडल दंतेवाड़ा ने जीवनी का किया स्मरण

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। 6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक ,अखंड भारत के प्रणेता डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर भाजपा दंतेवाड़ा मण्डल द्वारा भाजपा कार्यालय चितालंका में मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रहित में उनके योगदान का स्मरण किया गया | प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी ने मुखर्जी जी के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के कल्पना के साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए किए संघर्षो को बताते हुए कहा कि एक देश मे दो संविधान,दो निशान,और दो प्रधान के विरोध में भारत देश के अभिन्न अंग कश्मीर में लागू परमिट सिस्टम को खत्म करवाने के लिए संघर्ष करते हुए श्यामाप्रसाद जी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
मुखर्जी जी के संघर्षो और कार्यो के कारण ही देश को कई टुकड़ों में विभाजित होने से बचाया जा सका है | भाजपा जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रखर राष्ट्रवादी विचारों के बारे में विस्तार से चर्चा किया | इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष जय भंसाली के नेतृत्व में एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम के तहत कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया | जयंती कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी,धीरेन्द्र प्रताप,कमला विनय नाग,मुकेश शर्मा,श्रवण कड़ती,पायल गुप्ता,जय भंसाली,कैलाश गुप्त,कुलदीप ठाकुर,नीलम ठाकुर,राजेश बोरबन,तिलेस्वरी नागेश,लक्ष्मी यादव,सुरेंद्र भास्कर,लता मरकाम,कौशल्या ठाकुर, ट्विंकल आनंद,रति राम भास्कर,मुकुंद ठाकुर,साजन सिंह,निखिल नाग,भूपेंद्र ठाकुर,कमल ठाकुर,चंद्रकांत स्वाई,सोना मंडावी,बोटी मंडावी समेत समस्त भाजपा पदाघिकारी,जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।